मयूर प्रभा में आपका स्वागत है; यह मयूर प्रभा मयूर विद्यालय के सुकोमल हाथों से लिखे उन प्रतिभाशाली और जिज्ञासु छात्रों के लेखों, कविताओं, संस्मरणों, कहानियों का संकलन किया गया है, जिनकी प्रतिभा अपनी पहचान पाने हेतु प्रतीक्षारत है। यहाँ पर विद्यार्थियों के लेखों में कदाचित संग्रहित अथवा अन्य विषयवस्तु से प्रोत्साहित शब्दावली का बोध हो या विषयवस्तु की आवृत्ति देखने को मिले परन्तु उसे अन्यथा न समझकर प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे यह आशा है। सधन्यवाद डॉ. राजेन्द्र द्विवेदी मयूर विद्यालय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bohut bhinita or saundarya se humari adhyapika ne is blog ko safal kiya
ReplyDeleteBahut accha
ReplyDelete