14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने जनभाषा हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है। धर्म, परंपराओं तथा भाषा में इसकी विविधता के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं। हिंदी भारत की सबसे प्रमुख भाषा है। दुनियाभर में हिंदी भाषा तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। भारत में विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली, लिखी व पढ़ी जाती है। वर्ष 1949 में हिंदी को हमारे देश में सर्वोच्च दर्जा प्राप्त हुआ और तब से हिंदी को हमारी राजभाषा माना जाता है।
मयूर प्रभा में आपका स्वागत है; यह मयूर प्रभा मयूर विद्यालय के सुकोमल हाथों से लिखे उन प्रतिभाशाली और जिज्ञासु छात्रों के लेखों, कविताओं, संस्मरणों, कहानियों का संकलन किया गया है, जिनकी प्रतिभा अपनी पहचान पाने हेतु प्रतीक्षारत है। यहाँ पर विद्यार्थियों के लेखों में कदाचित संग्रहित अथवा अन्य विषयवस्तु से प्रोत्साहित शब्दावली का बोध हो या विषयवस्तु की आवृत्ति देखने को मिले परन्तु उसे अन्यथा न समझकर प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे यह आशा है। सधन्यवाद डॉ. राजेन्द्र द्विवेदी मयूर विद्यालय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
awesome ....................................................................................................
ReplyDelete