Thursday, September 18, 2025

हिंदी दिवस समारोह – प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं की अनोखी प्रस्तुति - हमारे विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने हिंदी दिवस को बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी भाषण, कविता पाठ, गीत, शास्त्रीय नृत्य, नाट्य प्रस्तुति, पात्र-अभिनय, संगीत वादन और समूह नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी कलात्मक क्षमता और आत्मविश्वास का परिचय दिया, बल्कि हिंदी भाषा के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान भी प्रकट किया। यह आयोजन सभी के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।

                               Link1,     Link2      Link3      Link4,      Link5